महासमुंद। जनपद पंचायत बसना अंतर्गत कपसाखुंटा जलाशय को मछली पालन हेतु 10 वर्षों के पट्टे पर देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बसना द्वारा पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियों, मछुआ समूहों, महिला स्व-सहायता समूहों और प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
किसे मिलेगी प्राथमिकता?
आवेदनकर्ताओं में निम्न वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी:
🔹 सामान्य क्षेत्र: धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह समुदाय के पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियां व महिला स्व सहायता समूह।
🔹 अनुसूचित जनजाति क्षेत्र: केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग की सहकारी समितियां और महिला स्व सहायता समूह।
🔹 प्रशिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां – जिनके पास मछली पालन में डिप्लोमा/स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री हो।
🔹 विस्थापित परिवार/समूह – वर्ष 1965 या बाद में डूब क्षेत्र से प्रभावित व्यक्ति या परिवार।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
🔸 पंजीकृत समिति:
-
पंजीयन प्रमाण पत्र
-
बायलॉज
-
सदस्य सूची
-
बैंकों से कर्ज नहीं का प्रमाण पत्र
-
समिति का प्रस्ताव व ठहराव
-
पिछले वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट
🔸 मछुआ समूह/महिला समूह (SGSY):
-
समूह प्रस्ताव व ठहराव
-
गरीबी रेखा सर्वे प्रमाण पत्र
-
जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
-
बैंक से कर्ज नहीं का प्रमाण
🔸 व्यक्तिगत आवेदक:
-
गरीबी रेखा सर्वे प्रमाण पत्र
-
जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
-
बैंक से कर्ज नहीं प्रमाण
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2025, शाम 4:00 बजे तक जनपद पंचायत बसना में दस्तावेजों सहित आवेदन जमा करें। अपूर्ण आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
न्यूनतम आयु सीमा:
आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।