CG – दोस्ती की चौंकाने वाली परिणति ! दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की बेरहमी से हत्या, पूरे गांव में फैली सनसनी…. 

19
CG - दोस्ती की चौंकाने वाली परिणति ! दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की बेरहमी से हत्या, पूरे गांव में फैली सनसनी.... 

कुल्हाड़ी से की बेरहमी से हत्या

गरियाबंद। जिले के छुरा थाना अंतर्गत ग्राम कनेशर में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। मानसिंह खिलारे नामक युवक ने अपने ही मित्र मिलाप राम ध्रुव की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इस नृशंस हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है।

तीन वारों में ले ली जान, शव को घर के बाहर फेंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी मानसिंह ने कुल्हाड़ी से गले पर तीन बार हमला किया, जिससे मिलाप राम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के बाहर फेंक दिया और स्वयं उसी घर में जाकर छुप गया।

पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया

घटना की सूचना पर छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मानसिंह को उसी घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

प्रथम दृष्टया आपसी विवाद की आशंका

प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर संभावित एंगल की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

घटना से जुड़ी मुख्य जानकारियां:

  • घटना स्थल: ग्राम कनेशर, थाना छुरा, गरियाबंद

  • मृतक का नाम: मिलाप राम ध्रुव

  • आरोपी: मानसिंह खिलारे

  • हत्या का तरीका: कुल्हाड़ी से गले पर तीन वार

  • पुलिस कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

CG – खौफनाक वारदात: खेत में मिली ग्रामीण की खून से सनी लाश, पास से बरामद हुई टांगी – हत्या की आशंका से गांव में फैली सनसनी…

इस वारदात ने फिर खड़ा किया भरोसे के रिश्तों पर सवाल

एक दोस्त के हाथों हुई इस तरह की हत्या ने मानवता और भरोसे को गहरा आघात पहुँचाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here