CG- मितानिन प्रेरक की रहस्यमय हत्या,  नदी किनारे खून से सना शव मिला…

28
CG- मितानिन प्रेरक की रहस्यमय हत्या,  नदी किनारे खून से सना शव मिला...

कांकेर में मितानिन प्रेरक की हत्या से सनसनी, नदी किनारे मिला शव

कांकेर, दुर्गूकोंदल। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम हुलघाट में मितानिन प्रेरक के रूप में कार्यरत जयंती मंडल (40 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नदी किनारे खून से सना मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत फैल गई है।

खून से सना पत्थर बरामद, पत्थर से हत्या की आशंका

घटनास्थल पर पुलिस को एक बड़ा पत्थर मिला है जो खून से लथपथ था। इससे पुलिस को आशंका है कि जयंती की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। प्रारंभिक जांच में मामला स्पष्ट रूप से हत्या का प्रतीत हो रहा है।

17 जून से लापता थीं जयंती मंडल, मोबाइल अब भी गायब

मृतका के पति सुभाष मंडल ने बताया कि 17 जून को जयंती बांदे से हामतवाही जाने के लिए निकली थीं, लेकिन उसके बाद से मोबाइल बंद आ रहा था और कोई संपर्क नहीं हो सका। परिजनों ने जब खोजबीन की तो हुलघाट गांव के पास नदी किनारे शव मिला।

शव के पास बैग मिला, लेकिन मोबाइल फोन रहस्यमय ढंग से गायब

घटनास्थल से मृतका का बैग और पर्स बरामद हुआ है, लेकिन मोबाइल फोन नहीं मिला। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं आरोपी मोबाइल साथ तो नहीं ले गए, जिससे घटना को अंजाम देने की मंशा और गहरी हो जाती है।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

दुर्गूकोंदल थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच के लिए एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। हर एंगल से जांच की जा रही है।

CG – दोस्ती की चौंकाने वाली परिणति ! दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की बेरहमी से हत्या, पूरे गांव में फैली सनसनी…. 

समाजसेवा में अग्रणी थीं जयंती, महिलाओं के सशक्तिकरण की रही प्रेरणा

जयंती मंडल साल 2004 से मितानिन कार्यक्रम से जुड़ी थीं और स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक विषयों पर मितानिनों को प्रशिक्षित करती थीं। उनके योगदान को लेकर इलाके में सम्मान और संवेदना का माहौल है।

ग्रामीणों की मांग – दोषियों की हो जल्द गिरफ्तारी

इस जघन्य हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here