CG ब्रेकिंग: अवैध रेत, गिट्टी, ईंट परिवहन पर बड़ी कार्रवाई – कलेक्टर के निर्देश पर 4 वाहन जब्त…

19
छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों पर कसा शिकंजा! ‘जय छत्तीसगढ़ अभियान’ के तहत STF गठित, टोल फ्री नंबर भी जारी...

मालिकों पर खनिज नियमों के तहत केस दर्ज, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने चार वाहनों को अवैध रेत, गिट्टी और ईंट के परिवहन में पकड़ा और मौके पर ही जब्त कर लिया। यह कार्रवाई बैकुण्ठपुर और पटना तहसील क्षेत्र में की गई।

जप्त किए गए वाहन और मालिकों की जानकारी

  1. बिना नंबर ट्रैक्टर – मालिक: शक्तिपाल सिंह

  2. बिना नंबर ट्रैक्टर – मालिक: बीटू साहू

  3. महिंद्रा ट्रैक्टर (सोल्ड) – मालिक: छोटू

  4. मिनी ट्रक CG16CT2444 – मालिक: तारिक खान

इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23(ख) के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खनिज अधिकारी ने क्या कहा?

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित गश्त के दौरान की गई और जब्त किए गए वाहनों को बैकुण्ठपुर और पटना थाने में अभिरक्षा में रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर के स्पष्ट निर्देशों के तहत आगे भी अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

CG – दोस्ती की चौंकाने वाली परिणति ! दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर की बेरहमी से हत्या, पूरे गांव में फैली सनसनी…. 

भविष्य में भी होगी सख्त कार्रवाई

खनिज अधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध खनिज गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निरंतर निरीक्षण और प्रभावी कार्रवाई जारी रखी जाएगी। यह अभियान खनिज संपदाओं की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here