रेत और चूना पत्थर के अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, जाने पूरा मामला….

29
रेत और चूना पत्थर के अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, जाने पूरा मामला….

रायगढ़। रायगढ़ जिले में खनिजों के अवैध दोहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को जब्त किया है। इसके अलावा, रेत के अवैध भंडारण के 2 मामलों में प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से खनिज ले जा रहे 9 वाहन जब्त

खनिज विभाग के उप संचालक श्री राजेश मालवे ने बताया कि:

  • 8 वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे

  • 1 वाहन चूना पत्थर ले जाते पकड़ा गया
    इन सभी वाहनों को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जब्त किया गया।

दो नामी कंपनियों पर भी केस दर्ज

  • एचओजी, एनसीसी एवं सिम्पलेक्स प्राइवेट लिमिटेड

  • श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
    इन दोनों कंपनियों द्वारा रेत का अवैध भंडारण किया गया था, जिस पर प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

खनिज अधिनियम के तहत होगी कड़ी सज़ा

इन सभी मामलों में “खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21” के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उप संचालक मालवे ने दोहराया कि सभी खनिज ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टर्स और स्टोरेज मालिकों को पूर्व में ही चेताया गया था कि बिना वैध दस्तावेजों के खनिज कार्य गैरकानूनी है

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: घने जंगलों में महिला नक्सली ढेर, माओवादी गतिविधियों पर कसा शिकंजा…

निरंतर निगरानी और सख्त कदमों की चेतावनी

खनिज विभाग की टीम लगातार क्षेत्रों में सर्वे और निगरानी कर रही है। आने वाले दिनों में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे ताकि खनिज संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here