बस्तर के युवाओं से आत्मीय संवाद, विकास और शांति का दिया संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देगी। मुख्यमंत्री रायपुर में नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के 96 युवक-युवतियों से मुलाकात कर रहे थे, जो ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत राजधानी आए हैं।
युवाओं से संवाद: बस्तर के विकास की नई शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि
“हमारी इच्छाशक्ति, संवेदना और समावेशी नीति ने बस्तर में बदलाव की नींव रखी है। आप सभी बस्तर के भविष्य हैं और हमें आप सभी के सहयोग से नया बस्तर बनाना है।”
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से कहा कि ‘नियद नेल्ला नार’ योजना ने न सिर्फ गांवों की तस्वीर बदली है बल्कि युवाओं को सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन की राह दिखाई है।
नक्सलवाद नहीं चाहते विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि माओवादी ताकतें नहीं चाहतीं कि आपके क्षेत्र में विकास हो, लेकिन सरकार का लक्ष्य है –
“हर बाधा को हटाकर बस्तर को शांति, शिक्षा और समृद्धि की ओर ले जाना।”
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बना दिया जाएगा।
बस्तर: प्रकृति, खेती और संस्कृति का संगम
मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि वहाँ की उपजाऊ भूमि, झरने और घने जंगल क्षेत्र को समृद्ध बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं को खेती, शिक्षा, खेल और कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
‘बस्तर ओलंपिक’ और ‘बस्तर पंडुम’ ने दिया दुनिया को संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर की कला, संस्कृति और धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजन सराहनीय हैं। इन आयोजनों में हजारों युवाओं की भागीदारी ने दुनिया को यह दिखाया है कि बस्तर अब शांति और विकास की राह पर है।
बी.एड धारकों के लिए बड़ी राहत! बी.एड. धारकों को पुनः सेवा में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल…
युवाओं का संकल्प: “हम बनेंगे बदलाव के माध्यम”
बीजापुर से आए युवाओं ने मुख्यमंत्री से खुलकर संवाद किया। उन्होंने कहा:
“हम शिक्षा, खेल, सेवा और हुनर के रास्ते पर चलकर न सिर्फ अपना भविष्य सुधारेंगे, बल्कि बस्तर को भी बदलेंगे।”
इस अवसर पर प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे:
-
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
-
वन मंत्री केदार कश्यप
-
मुख्य सचिव अमिताभ जैन
-
पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम