रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एटीएस और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दो युवतियों सहित चार तस्करों को धरदबोचा। आरोपियों के पास से 23 किलो 110 ग्राम गांजा, पांच मोबाइल फोन, और एक स्कूटी एक्सेस जब्त की गई है।
तेलघानी नाका से मिली गुप्त सूचना, ट्रॉली बैग में छिपा था गांजा
-
19 जून 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि तेलघानी नाका चौक, मालधक्का रोड के पास दो लड़के और दो लड़कियां संदिग्ध अवस्था में ट्रॉली और पिट्ठू बैग लेकर घूम रहे हैं।
-
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से सभी चारों को पकड़ा।
-
तलाशी में हरे पॉलीथिन में पैक 23 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
गांजा की कीमत ₹2.30 लाख, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
-
जब्त गांजे की कुल अनुमानित कीमत ₹2,30,000 आंकी गई है।
-
थाना गंज में अपराध क्रमांक 160/25 के तहत धारा 20B NDPS एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
-
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।
रेत और चूना पत्थर के अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, जाने पूरा मामला….
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
-
श्याम तांडी, उम्र 35 वर्ष
-
निवासी: स्टेशन चौक, कुम्हारी, उड़िया बस्ती, जिला दुर्ग
-
-
शिवा बघेल, उम्र 35 वर्ष
-
निवासी: कोटा स्टेडियम के पास, थाना सरस्वती नगर, रायपुर
-
-
निशा बग्गा, उम्र 26 वर्ष
-
निवासी: भिलाई तीन, मस्जिद के पीछे, जिला दुर्ग
-
-
ईशा बग्गा, उम्र 21 वर्ष
-
निवासी: भिलाई तीन, मस्जिद के पीछे, जिला दुर्ग
-