दिल दहलाने वाला मामला: प्रेमी को दी पति की हत्या की सुपारी, शव के साथ दो दिन तक घूमती रही पत्नी…

37
दिल दहलाने वाला मामला: प्रेमी को दी पति की हत्या की सुपारी, शव के साथ दो दिन तक घूमती रही पत्नी...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसने रिश्तों की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को कार में लेकर दो दिन तक घूमती रही। हत्या के बाद शव को कोटद्वार के जंगलों में फेंक दिया गया।

सुपारी देकर करवाई हत्या, वजह चौंकाने वाली

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रीना सिंधू, जो एक फिजियोथेरेपिस्ट है, ने अपने प्रेमी परितोष कुमार को पति की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी।
उसका पति रविंद्र कुमार मुरादाबाद की कोठी को बेचना चाहता था, जिससे रीना नाराज़ थी।

ऐसा रचा गया खूनी खेल

  • 31 मई 2025 को रीना ने पति को परितोष के घर बुलाया

  • उसे शराब पिलाई गई

  • फिर फावड़े से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई

  • शव को कार में रखकर दो दिन तक मुरादाबाद से रामनगर और फिर कोटद्वार तक घुमाया

  • कोटद्वार के जंगल में शव फेंक दिया गया

सनसनीखेज मर्डर केस : पति की हत्या कर फांसी पर लटकाया शव, हत्यारिन पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा, पढ़े पूरी वारदात की कहानी…. 

5 जून को जंगल से मिली लाश

कोटद्वार पुलिस को 5 जून को जंगल से एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान 17 जून को रविंद्र के भाई राजेश कुमार ने की।
इसके बाद पुलिस ने गहन जांच की और रीना सिंधू व उसके प्रेमी परितोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पहली पत्नी से अनबन के बाद की थी दूसरी शादी

रविंद्र कुमार की पहली शादी 2007 में हुई थी, लेकिन विवादों के चलते उसने रीना से दूसरी शादी की। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि रीना का व्यवहार शुरुआत से ही संदिग्ध था और वह अक्सर परितोष के साथ देखी जाती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here