रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी में सोमवार को एक बेहद सनसनीखेज और रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या का मामला सामने आया। डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास एक लावारिस खड़े ट्रक से युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। शव को सूटकेस में सीमेंट के साथ भरकर एक टीन की पेटी में बंद कर दिया गया था।
ट्रक में मिला शव, ट्रंक में बंद, सूटकेस में दफनाया गया युवक
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की निर्मम हत्या के बाद उसके शव को पहले सूटकेस में डाला गया, फिर उसमें सीमेंट भरकर ट्रंक में बंद किया गया और पूरे बॉक्स को सुनसान इलाके में खड़े एक ट्रक में फेंक दिया गया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना पर डीडी नगर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हत्यारों की पहचान हो सके।
लंबे समय से खड़ा था ट्रक, गंध न फैले इसलिए सूटकेस में भरा गया सीमेंट
प्रथम दृष्टया यह मामला पूर्व नियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है। ट्रक को जानबूझकर सुनसान जगह पर खड़ा किया गया था और दुर्गंध से बचने के लिए सूटकेस में सीमेंट भरकर शव को छुपाया गया।
सनसनीखेज वारदात: गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर पत्नी को उड़ाने की ऐसी खौफनाक साजिश जिसे दंग रह जायेंगे आप…
पुलिस की अपील – संदिग्धों की जानकारी तुरंत साझा करें
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने हाल ही में संदिग्ध गतिविधियां देखी हैं या किसी युवक के लापता होने की जानकारी हो, तो तुरंत डीडी नगर थाना से संपर्क करें। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, लेकिन संभावना है कि युवक रायपुर या आसपास के जिले का निवासी हो सकता है।