जांजगीर-चांपा के धनेली गांव में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनेली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और महिला ने बबुल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक साथ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान प्रेमी जोड़े के रूप में हुई
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान शैलेन्द्र केवट (निवासी – अमोरा) के रूप में हुई है। वहीं महिला की पहचान रामकुमारी सिंह (36 वर्ष), निवासी सोहागपुर, कोरबा के रूप में की गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों प्रेम-प्रसंग में थे और कथित तौर पर पिकनिक मनाने के बहाने घर से निकले थे।
महिला के माथे पर सिंदूर, युवक की हुई थी हाल ही में शादी
घटनास्थल पर महिला के माथे पर सिंदूर लगा हुआ देखा गया, जिससे मामला और अधिक रहस्यमय बन गया है। मृतक युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, जिससे आत्महत्या की वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है। प्रेम संबंध, पारिवारिक तनाव या कोई अन्य कारण – सभी कोणों से पड़ताल की जा रही है।