जशपुर, छत्तीसगढ़। बागबहार थाना क्षेत्र के खाड़ामाचा गांव में एक दिल दहला देने वाला पारिवारिक हत्याकांड सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे और उसके दामाद ने मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह
मृतक की पहचान 55 वर्षीय आनंद सिंह पैंकरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते उनके बेटे सुनील पैंकरा और दामाद रोहित पैंकरा ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में आनंद सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बागबहार पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में किया गुनाह कबूल
पूछताछ के दौरान सुनील और रोहित दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि क्षणिक आवेश और गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। इसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत नामजद मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
आगे की जांच जारी
फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वारदात में और कोई शामिल था या नहीं।