“स्कूल चले हम” थीम पर गरियाबंद में शाला प्रवेशोत्सव, छात्रों को मिला स्वागत, साइकिल और किताबें…

14
“स्कूल चले हम” थीम पर गरियाबंद में शाला प्रवेशोत्सव, छात्रों को मिला स्वागत, साइकिल और किताबें…

शैक्षणिक सत्र 2025-26 का हुआ रंगारंग शुभारंभ

गरियाबंद। विकासखंड और जिला गरियाबंद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ के उपलक्ष्य में “स्कूल चले हम” थीम पर शाला प्रवेशोत्सव (School Entrance Festival) का आयोजन किया गया।

विद्यालय स्टाफ और जनप्रतिनिधियों ने निभाई अहम भूमिका

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी और वरिष्ठ व्याख्याता समेत प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।
प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे:

  • जनपद सदस्य श्रीमती रजंत्री बाई (लोहारी)

  • विधायक प्रतिनिधि अश्विनी वर्मा (नवागढ़)

  • शाला विकास समिति अध्यक्ष खेदूरम यादव

  • पालक समिति सदस्य विश्वनाथ यादव व अन्य गणमान्यजन

नवमी कक्षा की छात्राओं को दी गई साइकिल, छात्रों को मिले किताबें और यूनिफॉर्म

राज्य सरकार की सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। साथ ही, नए विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी भी प्रदान की गई।

शिक्षा के साथ पर्यावरण का संदेश, हुआ वृक्षारोपण

जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों के सहयोग से शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

उद्देश्य – शत-प्रतिशत नामांकन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ यह अभियान शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here