CG – छुट्टी ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज सभी स्कूल बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए वजह…..

14
CG – छुट्टी ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज सभी स्कूल बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए वजह…..

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय

मानसून के तेवर हुए तीखे, कई जिलों में जारी किया गया अलर्ट

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। कई जिलों में तेज बारिश और जलभराव की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने जगदलपुर समेत बस्तर अंचल के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता, कलेक्टर का बड़ा फैसला

भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनी के चलते जगदलपुर कलेक्टर एस. हरीश ने 2 जुलाई 2025 को जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और यातायात जोखिम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिलेवासियों के लिए भी अलर्ट

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक बारिश के दौरान बिना जरूरी कारण के घर से बाहर न निकलें, और निचले इलाकों में सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी – अगले 24 घंटे अहम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 घंटों में बस्तर क्षेत्र में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। इससे नदी-नालों में उफान, लैंडस्लाइड और विद्युत आपूर्ति में बाधा की स्थिति बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here