रायपुर। राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबांध स्थित एक होटल के कमरे में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। यह होटल, समा बिरयानी के ऊपर संचालित सेंट्रल होटल के रूप में पहचाना गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौत के कारणों पर गहराया सस्पेंस
पुलिस को अभी तक आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान की जा रही है और होटल स्टाफ व आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है।
CCTV फुटेज खंगालने की तैयारी में पुलिस
पुलिस अब होटल परिसर में लगे CCTV कैमरों की जांच भी कर रही है ताकि घटना से जुड़ी अंदरूनी जानकारी सामने आ सके। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।