छत्तीसगढ़: अंधविश्वास बना खौफनाक वारदात की वजह! टोनही के शक में महिला की नृशंस हत्या, फिर गुमराह करने फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी की प्लानिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार….

11
छत्तीसगढ़: अंधविश्वास बना खौफनाक वारदात की वजह! टोनही के शक में महिला की नृशंस हत्या, फिर गुमराह करने फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी की प्लानिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार….

अंधविश्वास बना खौफनाक वारदात की वजह

खैरागढ़, छत्तीसगढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के खैरबना गांव में एक 30 वर्षीय महिला मोहिनी साहू की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। हत्या की वजह जादू-टोना का शक और सामाजिक अपमान बताया जा रहा है।

पड़ोसन, उसकी बेटी और भतीजे ने मिलकर रची थी साजिश

आरोपियों की पहचान सविता साहू (39 वर्ष), उसकी बेटी जसिका साहू (19 वर्ष) और भतीजा दीपेश साहू (24 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों ने मिलकर मोहिनी की रस्सी से गला घोंटकर और फिर हंसिए से चेहरे और गले पर वार कर हत्या कर दी।

CCTV और कॉल डिटेल्स ने खोला राज

शुरुआत में तीनों ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन साइबर सेल की तकनीकी जांच से उनकी लोकेशन और कॉल डिटेल्स सामने आईं, जिससे पूरी सच्चाई खुल गई। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

गांव में फैली दहशत, उठे अंधविश्वास पर सवाल

हत्या के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान है। सविता साहू का कहना था कि मृतका मोहिनी उसे ‘टोनही’ कहकर बदनाम कर रही थी, जिससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही थी। बदले की भावना में उसने वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी भेजे गए जेल, जांच जारी

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह वारदात अंधविश्वास के खिलाफ सामाजिक चेतना की जरूरत को दोबारा उजागर करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here