बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के बावजूद गांजा तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो दिनों में पुलिस ने तीन अलग-अलग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 44 किलो गांजा बरामद किया गया है।
सीपत और मस्तूरी थाना क्षेत्र में चला ऑपरेशन
इस कार्रवाई का सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब ओडिशा में रहकर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सीपत और मस्तूरी थाना क्षेत्र की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई।
घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी, कार की डिक्की से मिला गांजा
मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम पंधी निवासी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा भारी मात्रा में गांजा लेकर गनियारी की ओर जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयरामनगर के पास रलिया रोड पर घेराबंदी की और आरोपी की कार (CG 10 BQ 9133) को रोक लिया।
जांच के दौरान आरोपी घबरा गया, जिससे शक और गहरा गया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में सफेद बोरी में रखा 20 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2.10 लाख बताई जा रही है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी नीरज वर्मा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ में उससे गांजा नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।