सावन मास में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ये रही ट्रेन की पूरी टाइमलाइन
पहले जो स्पेशल ट्रेन चल रही थी, वह दुर्ग से 6, 13, 20 और 27 जुलाई को रवाना होती थी। अब इसमें एक और ट्रेन जोड़ी गई है, जो दुर्ग से 7, 14, 21 और 28 जुलाई को चलेगी।
🔁 वापसी में नई ट्रेन की तारीखें:
-
पटना से: 8, 15, 22 और 29 जुलाई
-
पहले से घोषित ट्रेन पटना से: 7, 14, 21 और 28 जुलाई
कंफर्म बर्थ की भरपूर सुविधा
इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा 1008 कंफर्म बर्थ का लाभ। ट्रेन में होंगे:
-
2 एसी-III कोच
-
13 स्लीपर कोच
-
4 जनरल कोच
-
2 LRD कोच
ट्रेन नंबर:
-
08797: हर सोमवार को दुर्ग से प्रस्थान
-
08798: हर मंगलवार को पटना से वापसी
कहां से मिलेगी ट्रेन की सुविधा?
यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, आसनसोल, झाझा होते हुए चलेगी, जिससे छत्तीसगढ़ समेत झारखंड और बिहार के हजारों श्रद्धालुओं को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।