मूसलाधार बारिश से उफान पर गागर नदी
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली गागर नदी उफान पर है और उसका पानी पुल से सटकर बहने लगा है।
तेज बहाव में फिसला ट्रक, नदी में पलटने से मचा हड़कंप
शनिवार को एक आयशर ट्रक जब नदी के ऊपर बने पुराने पुल को पार कर रहा था, तभी तेज बहाव और सड़क पर जलजमाव के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में पलट गया। ट्रक में सवार ड्राइवर, खलासी समेत 5 लोग थे, जो चमत्कारी रूप से सुरक्षित बच निकले।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने खतरे के बावजूद ट्रैफिक रोकने या वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की। न ही पुल पर किसी प्रकार की चेतावनी या सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि पुल की हालत भी खराब है और जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
हादसा टल गया, लेकिन खतरा अब भी बरकरार
बारिश के इस मौसम में पुल और सड़कों की सुरक्षा और निगरानी बेहद जरूरी हो गई है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन यह घटना भविष्य में और गंभीर परिणाम ला सकती है यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता।