इंसान नहीं हैवान है ये ! मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाला ‘साइको रेपिस्ट’ गिरफ्तार – 4 बच्चियों को बना चुका था शिकार….

24
इंसान नहीं हैवान है ये ! मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाला ‘साइको रेपिस्ट’ गिरफ्तार – 4 बच्चियों को बना चुका था शिकार….

बहराइच, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सुजौली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चार से सात साल की मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले एक साइको रेपिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

आरोपी की पहचान अविनाश पांडेय के रूप में हुई है, जिसने अब तक चार बच्चियों के साथ दरिंदगी की पुष्टि की गई है।

नशे की हालत में करता था दुष्कर्म, गाँव से गिरफ्तार

  • पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अविनाश नशे की हालत में इन घिनौने अपराधों को अंजाम देता था।

  • पीड़ित परिवारों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सुजौली पुलिस ने बाजपुर बनकटी गांव से आरोपी को दबोचा।

  • गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक सबूत भी बरामद किए गए हैं, जो उसके अपराध की पुष्टि करते हैं।

इलाके में फैली दहशत, बच्चों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

  • इस मामले के खुलासे से इलाके में लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी जताई जा रही है।

  • स्थानीय लोग और अभिभावक बेहद आक्रोशित हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

  • पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

  • http://anticnews.com/after-8-years-the-secret-of-the-famous-doctor-couple-murder-case-is-revealed-the-husband-killed-his-wife-then-the-driver-carried-out-the-incident-in-this-manner/

पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे, जांच जारी

  • पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसे किसी अपराध में शामिल रहा है।

  • बच्चों के प्रति ऐसे अपराधों को लेकर सख्त निगरानी और समुदाय आधारित सुरक्षा तंत्र की जरूरत दोहराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here