रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा आयोजित शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन एवं कंप्यूटर कौशल परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है। परीक्षा 12 जुलाई और 13 जुलाई 2025 को दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
12 जुलाई को अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा – 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा
-
अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
-
उम्मीदवारों को 8000 डिप्रेशन प्रति घंटे की गति के मानक के अनुसार परीक्षा देनी होगी।
-
यह परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के चयनित 5 परीक्षा केंद्रों पर होगी।
13 जुलाई को हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा – 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा
-
हिंदी टाइपिंग परीक्षा 13 जुलाई को होगी।
-
इसमें भी 8000 डिप्रेशन प्रति घंटे की गति निर्धारित की गई है।
-
यह परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के 7 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश:
-
उम्मीदवारों को केवल परिषद द्वारा आबंटित परीक्षा केंद्र, निर्धारित बैच और समय पर ही परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
-
प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने की जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा भेजी गई है।
-
विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और जानकारी के लिए उम्मीदवार परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in पर विज़िट करें।