रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ के तकनीकी छात्रों के लिए बड़ी खबर! पहली बार Google, Microsoft, और IBM जैसी टेक दिग्गज कंपनियां छत्तीसगढ़ में छात्रों को सीधे प्लेसमेंट देने आ रही हैं। ये कंपनियां भिलाई स्थित रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में चयन प्रक्रिया में भाग लेंगी।
211 कंपनियों से एमओयू, टेक्नोक्रेट्स को मिलेगा मौका
-
रूंगटा यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने 48 नई कंपनियों से समझौता किया है।
-
SAP, Efigo, Kauro Health, Nobody Tech, Nactech, और Rynex Technologies जैसी कंपनियां भी इस सूची में शामिल हैं।
-
पहले से मौजूद 193 कंपनियों के साथ मिलाकर अब कुल 211 कंपनियां रूंगटा छात्रों को प्लेसमेंट का मौका देंगी।
Google-Microsoft पहले करेंगे ट्रेनिंग, फिर एचआर इंटरव्यू
समझौते के अनुसार:
-
कंपनियां पहले छात्रों को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए तैयार करेंगी।
-
इसके बाद कंपनी के एचआर अफसर भिलाई कैंपस पहुंचकर चयन प्रक्रिया को अंजाम देंगे।
TCS का प्रायोरिटी सेंटर बना रूंगटा
-
Tata Consultancy Services (TCS) ने रूंगटा यूनिवर्सिटी को Premium Institute & Priority Center घोषित किया है।
-
यह सम्मान मध्य भारत के कुछ चुनिंदा संस्थानों को ही मिलता है, जिसमें अब रूंगटा भी शामिल है।
अब तक के रिकॉर्ड प्लेसमेंट
-
इस साल 2340 छात्रों को नामी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है।
-
SAP Labs ने 3 छात्रों को 38 लाख रुपए सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है।
-
60 छात्रों को 12 लाख रुपए सालाना, और 2000 से अधिक छात्रों को 6.4 लाख रुपए के न्यूनतम पैकेज पर ऑफर मिला है।
छत्तीसगढ़ अब टेक्नोक्रेट्स का हब बन रहा है
यह पहल छत्तीसगढ़ को टेक्नोलॉजी और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है। युवाओं को अब मेट्रो सिटीज़ की बजाय अपने राज्य में ही वर्ल्ड क्लास मौके मिल रहे हैं।