आज Instagram सिर्फ फोटोज़ और रील्स शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि लाखों लोगों की कमाई का जरिया भी बन चुका है। लेकिन सवाल ये है — जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और उसका Instagram अकाउंट Memorialized हो जाता है, तो क्या उस अकाउंट से कमाई जारी रहती है? इस सवाल का जवाब जानने से पहले समझना जरूरी है कि Memorialized अकाउंट क्या होता है और इससे जुड़े नियम क्या कहते हैं।
क्या होता है Memorialized अकाउंट?
जब किसी इंस्टाग्राम यूज़र की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार या मित्र उनकी मृत्यु का प्रमाण (Death Certificate) भेजकर इंस्टाग्राम से उस अकाउंट को Memorialized (स्मृति चिन्ह) में बदलने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
-
ऐसे अकाउंट पर “Remembering” लिखा दिखता है।
-
कोई नया लॉगिन, पोस्ट या स्टोरी संभव नहीं होता।
-
पुराने फोटोज़, रील्स, कमेंट्स आदि वैसे ही रहते हैं।
क्या Memorialized अकाउंट से कमाई होती है?
साधारण तौर पर नहीं। Memorialized अकाउंट से:
-
नया कंटेंट अपलोड नहीं किया जा सकता
-
ब्रांड प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप नहीं ली जा सकती
-
इंस्टाग्राम किसी प्रकार की पेमेंट नहीं करता जब तक अकाउंट Creator या Business न हो
लेकिन… कुछ मामलों में अपवाद भी हो सकते हैं:
यदि अकाउंट पहले से Creator/Business मोड में था
यदि बैंक डिटेल्स जुड़ी हुई थीं
यदि पुरानी Reels या Videos लगातार वायरल हो रही हों
अगर अकाउंट में Affiliate Links पहले से लगे हों
ऐसे में कुछ अटकी हुई कमाई (Pending Revenue) मिल सकती है — लेकिन यह प्रक्रिया पूरी तरह से तकनीकी और इंस्टाग्राम की जांच पर निर्भर करती है।
Moto G96 5G लॉन्च: नथिंग, वीवो और पोको की बढ़ीं मुश्किलें! बस इतनी है कीमत…
यदि परिवार खुद चलाए मृतक का अकाउंट?
अगर परिवार Memorialized न करवाकर, उस अकाउंट को खुद चलाता रहे और कंटेंट डालता रहे:
-
उस अकाउंट से कमाई संभव है
-
लेकिन यह Instagram की पॉलिसी का उल्लंघन है, खासकर अगर मृत्यु प्रमाण पत्र पहले भेजा गया हो