लोकल सप्लाई ठप, दूसरे राज्यों से आ रही सब्जियां, दाम हुए दोगुने
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने अब आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। विशेषकर बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में लोकल सब्जियों की आवक घट गई है, जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
सब्जियों के बदले भाव: अब दोगुने दामों में बिक रही है हर हरी चीज
-
टमाटर: पहले ₹25-30 प्रति किलो → अब ₹50
-
भिंडी, बैगन, परवल, गोभी: पहले ₹30-35 → अब ₹60-70 प्रति किलो
-
हर सप्ताह कीमतें नए स्तर पर पहुंच रही हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं।
क्यों बढ़े दाम? किसानों की खेती पर बारिश की मार
-
किसान अब सब्जी उत्पादन की जगह धान रोपाई में व्यस्त हैं।
-
भारी बारिश के कारण लोकल फसलें बर्बाद हो गई हैं
-
लगभग 1000 हेक्टेयर में सब्जी की फसल डूब गई है
-
मंडियों में सप्लाई अन्य राज्यों से हो रही है, जिससे ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी बढ़ा है
CG BREAKING: लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू….
बारिश: राहत भी, आफत भी
-
जहां धान उत्पादक किसान बारिश से खुश हैं, वहीं सब्जी उत्पादक किसान नुकसान झेल रहे हैं।
-
मानसूनी वर्षा ने छत्तीसगढ़ के खाद्य संतुलन को प्रभावित किया है, जिससे अगले कुछ सप्ताह तक सब्जियों की कीमतें ऊँचाई पर बनी रह सकती हैं।