धाराशिव गांव में मासूम की मौत से फैली सनसनी, इलाके में दहशत का माहौल
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धाराशिव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार को महज 4 महीने की मासूम बच्ची की लाश घर के पीछे बने गड्ढे में तैरती हुई मिली। यह मामला अब अपहरण और हत्या की आशंका के चलते सनसनीखेज बन गया है।
मां के पास सो रही थी बच्ची, जागने पर गायब मिली
मृत बच्ची की पहचान मानवी गोस्वामी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मां पूनम ने दोपहर 1 बजे अपनी मासूम को पास सुलाया और दवाई लेकर आराम करने चली गईं। जब उन्होंने नींद से जागकर देखा, तो बच्ची पास नहीं थी।
परिवार ने की तलाश, फिर हुआ दर्दनाक खुलासा
पूनम ने सबसे पहले अपनी मां जासु गोस्वामी से पूछा, जो पास वाले कमरे में सो रही थीं। दोनों ने घर और आसपास खूब तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान बच्ची का शव घर के पीछे 2 फीट गहरे गड्ढे में पानी में तैरता मिला, जिसे देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
फोरेंसिक टीम मौके पर, अपहरण और हत्या की जांच शुरू
पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया है और शुरुआती जांच में अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ के स्कूल में गैंगवार: छात्र पर ब्लेड से हमला, हालत नाजुक – शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप….
डिलीवरी के लिए मायके आई थी मां पूनम
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, पूनम की शादी मध्यप्रदेश के शहडोल में हुई थी और वह डिलीवरी के लिए मायके धाराशिव आई हुई थी। चार महीने पहले ही मानवी का जन्म हुआ था।