हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन और रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलकर दिखाया हरित समर्पण
रायपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन और रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 जुलाई 2025 को एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऑक्सीजोन गार्डन के पास किया गया, जहां “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर भावनात्मक और सामाजिक जुड़ाव के साथ पौधारोपण किया गया।
अमरुद, आम, जामुन सहित औषधीय और फलदार पौधे लगाए गए
इस अभियान के तहत अमरुद, आम, जामुन जैसे फलदार वृक्षों के साथ-साथ तुलसी और नीम जैसे औषधीय पौधों का भी रोपण किया गया। कुल मिलाकर 75 पौधों का रोपण किया गया। हर पौधा एक सदस्य ने अपनी मां के नाम समर्पित किया, जो इस मुहिम को और भी भावनात्मक और प्रेरणादायक बनाता है।
75 से अधिक सदस्यों की सहभागिता, बच्चों की तरह देखभाल का लिया संकल्प
इस कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल, रुखमणि अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, राकेश बोथरा, सुनीता पाण्डेय, अनामिका मिश्रा, अल्पना शर्मा, पुष्पा लाहोटी, सुजाता अग्रवाल, वर्षा जैन और लक्ष्य टारगेट सहित 75+ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे इन वृक्षों की देखरेख वैसे ही करेंगे जैसे अपने बच्चों की करते हैं।
ग्रीन आर्मी और अग्रवाल सम्मेलन ने दिया समर्थन
इस वृक्षारोपण अभियान में ग्रीन आर्मी और अग्रवाल सम्मेलन के सदस्यों का भी भरपूर सहयोग रहा। यह आयोजन केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि स्थायी देखभाल और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता का संदेश भी दे गया।
पर्यावरण बचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम
“साँसें हो रही हैं कम — आओ वृक्ष लगाएं हम” जैसे प्रेरणास्पद संदेशों के साथ यह अभियान छत्तीसगढ़ में पर्यावरणीय चेतना को एक नई दिशा दे गया है। ऐसे कार्यक्रम स्थानीय सहभागिता और जागरूकता को बढ़ावा देते हैं, जिससे हर व्यक्ति खुद को इस धरती के प्रति उत्तरदायी महसूस करता है।