बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित व्यापमं परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परीक्षा में बैठी एक युवती अपने कपड़ों के अंदर हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर लगाकर नकल कर रही थी, जबकि उसकी बहन बाहर से उसे उत्तर बता रही थी। पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र में चुपके से चल रही थी हाईटेक नकल
घटना परीक्षा केंद्र क्र. 1309 – रामदुलारे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा, बिलासपुर की है। यहां व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा उप अभियंता सिविल/विद्युत/यांत्रिकी पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
इस दौरान कु. अन्नु सूर्या नाम की परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की मदद से नकल करते पकड़ी गई। उसके अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा छिपा था, जिससे वह प्रश्न पत्र स्कैन कर बाहर भेज रही थी, और कान में लगे माइक्रो स्पीकर के जरिए उत्तर सुन रही थी।
बाहर बैठी बहन कर रही थी टेक्नोलॉजी से सपोर्ट
परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ी अन्नु की छोटी बहन कु. अनुराधा वॉकी-टॉकी, टेबलेट और मोबाइल से कनेक्ट होकर हिडन कैमरा के जरिए प्रश्न देख रही थी और बहन को उत्तर पढ़कर सुना रही थी।
परीक्षा अधिकारियों को जैसे ही इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली, तुरंत केंद्राध्यक्ष पी. मंडल और व्यापमं की टीम ने महिला व्याख्याता की मदद से तलाशी ली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए।
FIR दर्ज, दोनों बहनों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेजा गया
घटना की शिकायत पर अन्नु सूर्या, अनुराधा और अन्य के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया:
-
धारा 318(2), 112(2), 61(2) BNS
-
आईटी एक्ट की धारा 72
-
छ.ग. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2008 की धारा 3 व 9
दोनों बहनों को 14 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए 3 दिन का पुलिस रिमांड मांगा है ताकि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा सके और पूरे नेटवर्क की जांच की जा सके।
टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल: प्रशासन सतर्क
यह मामला बताता है कि कैसे आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग कर परीक्षाओं की शुचिता को खतरे में डाला जा रहा है। व्यापमं जैसी अहम परीक्षाओं में इस प्रकार की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं।