PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर व्यापमं ने सख्त नियम लागू किए
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा आयोजित PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाल ही में बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र से हाईटेक नकल का मामला सामने आया। इसके बाद व्यापमं ने परीक्षा के नियमों में सख्त बदलाव कर दिए हैं।
जूते, ज्वेलरी, फुल स्लीव कपड़े – सब बैन!
अब परीक्षा में जूते की जगह केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी।
-
कान की ज्वेलरी, चेन, अंगूठी और किसी भी तरह की धातु की चीजों पर रोक लगाई गई है।
-
फुल स्लीव कपड़े भी अब परीक्षा में प्रतिबंधित रहेंगे।
15 मिनट पहले बंद होंगे परीक्षा केंद्र के गेट
परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे।
-
इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
-
परीक्षा के पहले और अंतिम आधे घंटे तक कक्ष से बाहर जाना वर्जित रहेगा।
परीक्षा केंद्र की लोकेशन पहले ही जांचें
परीक्षा वाले दिन कोई देरी न हो, इसके लिए परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र का भौगोलिक स्थान पहले से जान लेना होगा।
-
इससे समय पर पहुंचने में सुविधा होगी और किसी परेशानी से बचा जा सकेगा।
मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ पूरी तरह बैन
परीक्षा में निम्न चीजें लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है:
-
मोबाइल फोन
-
स्मार्टवॉच
-
ब्लूटूथ डिवाइस
-
कैलकुलेटर
-
इयरफोन
-
किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण