14 जुलाई को गरियाबंद में हुआ भव्य आयोजन
गरियाबंद। आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को आईटीआई गरियाबंद में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि संस्थान के वर्तमान छात्रों के साथ अपने प्रशिक्षण और सफलता के अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या आशा वर्मा ने की
इस प्रेरणादायक आयोजन की अध्यक्षता आईटीआई गरियाबंद की प्राचार्या श्रीमती आशा वर्मा ने की। एलुमनी समिति के संयोजक के रूप में प्रशिक्षण अधिकारी श्री लीलबिहारी साहू की सक्रिय भूमिका रही।
एलुमनी प्रतिनिधियों ने रखा अनुभव साझा करने पर जोर
एलुमनी समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही:
-
अध्यक्ष: अजय बंजारे
-
उपाध्यक्ष: वासुदेव साहू
-
सदस्यगण: दीपेश तांडी, रामेश्वर साहू, शशांक शर्मा, डायमंड साहू और सुश्री होविता पांडेय
इन्होंने छात्रों को औद्योगिक अनुभव, रोजगार के अवसर, और कौशल विकास के टिप्स साझा किए।
सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
शानदार मंच संचालन ने बढ़ाया माहौल
मंच संचालन का कार्य बखूबी निभाया:
-
लीलबिहारी साहू
-
रिकेश ताम्रकार
-
राकेश वर्मा
अधिकारी व कर्मचारियों की रही पूर्ण भागीदारी
कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी और कर्मचारीगण पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।