75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
रायपुर | छत्तीसगढ़ को विकसित भारत की राह पर तेजी से आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार ने “अमृतकाल अंजोर विजन डॉक्यूमेंट @2047” जारी किया है। इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है।
GSDP में पांच गुना बढ़ोतरी का रोडमैप
राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी दी कि:
🔹 अगले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ की GSDP को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है।
🔹 वहीं 2047 तक यह आंकड़ा 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना है।
विजन डॉक्यूमेंट के मुख्य लक्ष्य और प्राथमिकताएं
🔸 100% साक्षरता दर हासिल करने का लक्ष्य
🔸 27% शहरीकरण दर के साथ संतुलित और टिकाऊ विकास
🔸 44% वन क्षेत्र को इको-टूरिज्म ज़ोन के रूप में विकसित करना
🔸 रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से लॉजिस्टिक हब तैयार करना
🔸 स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) को नया आर्थिक इंजन बनाना
🔸 स्मार्ट सिटी और पर्यावरण-संवेदनशील योजनाओं पर ज़ोर देना
पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ विजन से प्रेरणा
वित्त मंत्री ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य से प्रेरित है।
छत्तीसगढ़ इसमें महत्वपूर्ण भागीदार की भूमिका निभाएगा।
यह क्यों है महत्वपूर्ण?
-
राज्य की आर्थिक और सामाजिक विकास की स्पष्ट रणनीति
-
हरित अर्थव्यवस्था, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा सुधार पर विशेष ज़ोर
-
2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप