Instagram Love Story: कनाडा से 14,240 KM दूर आई लड़की, पीछे-पीछे आ गए घर वाले भी… फिर जो हुआ…

23
Instagram Love Story: कनाडा से 14,240 KM दूर आई लड़की, पीछे-पीछे आ गए घर वाले भी… फिर जो हुआ…

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक हैरान कर देने वाली इंस्टाग्राम लव स्टोरी सामने आई है।
कनाडा में रहने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड निवासी एक युवक से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। तीन सालों की डिजिटल बातचीत के बाद युवती 14,240 किलोमीटर दूर कनाडा से भारत पहुंची — सिर्फ अपने प्रेमी से शादी करने के लिए।

हैदराबाद होते हुए रामनगर पहुँची लड़की

युवती पहले हैदराबाद में रहने वाले अपने चाचा के घर पहुंची, लेकिन वहां से चुपचाप निकलकर सीधा रामनगर आ गई।
उधर, अचानक उसके गायब हो जाने पर घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोबाइल ट्रैकिंग से जब पता चला कि लड़की नैनीताल के रामनगर में है, तो परिजन और हैदराबाद पुलिस सीधा वहीं पहुँच गए।

मंदिर में प्रेमी से की शादी, परिजनों ने मानी हार

रामनगर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया। वहां युवती के माता-पिता ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। परिजनों के लाख समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी, तो वे निराश होकर लौट गए। इसके बाद युवती ने मंदिर में अपने प्रेमी से शादी कर ली।

तीन साल पहले हुई थी दोस्ती, अब बनी जीवनसाथी

जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। तीन वर्षों तक बातचीत करते-करते दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ीं और उन्होंने साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। युवती ने अपने परिवार की अनुमति लेकर भारत का रुख किया, लेकिन शादी की बात पर परिजनों को बताया नहीं

पति चाहिए, इंसाफ चाहिए! ससुराल की चौखट पर सात दिन से धरने पर बैठीं बहुएं, तहसीलदार की पत्नी की दो टूक…

परिवार के लिए बनी बड़ी चुनौती, पुलिस रही चौकस

लड़की के परिवार को लगा कि उसकी किडनैपिंग हो गई है। यही सोचकर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
हालाँकि, जब पता चला कि लड़की अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ है, तब मामला शांत हुआ। लेकिन यह पूरी कहानी आज सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक हलकों तक चर्चा में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here