रायपुर रेल मंडल में सिग्नलिंग कार्य के कारण कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला समय….

16
रायपुर रेल मंडल में सिग्नलिंग कार्य के कारण कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला समय….

19 और 20 जुलाई को होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, रेलवे ने यात्रियों को सतर्क रहने की दी सलाह

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सरोना–उरकुरा बाईपास सेक्शन में डबल लाइन ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी सुधार के तहत 19 जुलाई की शाम 4 बजे से 20 जुलाई की सुबह 7 बजे तक नॉन इंटरलॉकिंग (NI) कार्य किया जाएगा।

इस दौरान कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कुछ गंतव्य से पहले समाप्त और कुछ रीशेड्यूल की जाएंगी।

19 जुलाई 2025 को रद्द रहने वाली ट्रेनें

  1. 68707 / 68708 – रायपुर–दुर्ग–रायपुर पैसेंजर

  2. 68717 / 68718 – रायपुर–दुर्ग–रायपुर पैसेंजर

  3. 68719 – बिलासपुर–रायपुर पैसेंजर

  4. 68725 – रायपुर–दुर्ग पैसेंजर

  5. 68727 – बिलासपुर–रायपुर पैसेंजर

20 जुलाई 2025 को रद्द रहने वाली ट्रेन

  • 68701 / 68702 – रायपुर–दुर्ग–रायपुर पैसेंजर

गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली ट्रेन

  • 68861 / 68862 – गोंदिया–झारसुगुड़ा–गोंदिया पैसेंजर
    ➤ 19 जुलाई को यह ट्रेन बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी और वहीं से वापस रवाना होगी।
    बिलासपुर–झारसुगुड़ा खंड में ट्रेन रद्द रहेगी।

रीशेड्यूल की गई ट्रेन

  • 68730 – डोंगरगढ़–रायपुर पैसेंजर
    ➤ 20 जुलाई को 1 घंटे 30 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर अपराधों पर सख्ती, जल्द होगी विशेषज्ञों की नियुक्ति….

रेलवे की अपील: यात्रा से पहले अपडेट जरूर जांचें

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन से अवश्य लें
रेलवे ने असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए यात्रियों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here