खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर बड़ी कार्रवाई….

18
खाद्य विभाग की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर पर बड़ी कार्रवाई….

रायपुर| बलौदाबाजार न्यूज कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग ने गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में कुल 1619 गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जिसमें 41 भरे हुए और 1578 खाली सिलेंडर शामिल हैं।

गैस की कालाबाजारी पर शिकंजा, प्रतिष्ठानों में मारा छापा

जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में विशेष जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कई प्रतिष्ठानों में अवैध भंडारण और अधिक दाम पर बिक्री के प्रमाण मिले।

हीरा किचन और बम्लेश्वरी गैस एजेंसी पर कार्रवाई

हीरा किचन (हीरा सेल्स) से जब्ती:

  • 2 भरे हुए गैस सिलेंडर

  • 3 खाली सिलेंडर

  • 19 उपभोक्ता गैस कार्ड

  • 4 सब्सक्रिप्शन वाउचर

  • 20 प्रेशर गैस रेगुलेटर

बम्लेश्वरी गैस एजेंसी से जब्ती:

  • 39 भरे हुए घरेलू सिलेंडर

  • 1575 खाली घरेलू सिलेंडर

👉 उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब बम्लेश्वरी गैस एजेंसी की जांच की गई तो गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। दोनों संस्थानों के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत कार्रवाई की गई है।

दलहन-तिलहन और विविध फसलें लेने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार की प्रोत्साहन राशि, किसानों को मिलेगा सीधे बैंक खातों में लाभ…

जिला प्रशासन का सख्त संदेश: अवैध गैस कारोबार पर नहीं होगी कोई रियायत

खाद्य विभाग ने साफ कहा है कि गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और अवैध स्टॉकिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here