CG ब्रेकिंग: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल….

19
CG ब्रेकिंग: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल….

नल-जल योजना के ट्रैक्टर ने ली 10वीं के छात्र की जान, 11वीं का छात्र अस्पताल में भर्ती

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र गौरव पोर्ते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विमल उर्रे गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र बाइक से लौट रहे थे और उन्हें नल-जल योजना के ट्रैक्टर ने अंडीकछार टिनटिकिया के पास टक्कर मार दी।

स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मृतक गौरव पोर्ते दसवीं का छात्र था, वहीं घायल विमल उर्रे ग्यारहवीं में पढ़ता है। दोनों युवक हरदीबाजार किसी काम से आए थे और वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

एक ही गांव और परिवार के थे दोनों युवक

हादसे में गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विमल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दोनों एक ही गांव और एक ही परिवार के सदस्य हैं।

CG BREAKING – दिल दहला देने वाला मामला: तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास ने ली तीन साल के मासूम की बलि, पुलिस ने ऐसे खोला एक साल पुराना राज़….

ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here