राजधानी रायपुर में फिर मर्डर से मचा हड़कंप
रायपुर में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार रात मंदिर हसौद में पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या के बाद गुरुवार को खमतराई इलाके से एक और सनसनीखेज मर्डर की खबर सामने आई।
युवक पर फावड़े से किया गया हमला, शव नाले में फेंका
गुरुवार दोपहर खमतराई स्थित शुभाष डेयरी के सामने स्थानीय लोगों ने नाले में एक युवक की लाश देखी। लाश पर गहरे चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान धन्नू उर्फ घनेश साहू के रूप में हुई
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गोवर्धन नगर निवासी धन्नू उर्फ घनेश साहू के रूप में हुई है। मोहल्लेवासियों के अनुसार, मृतक शराब का आदी था और कई बार चोरी जैसे मामलों में शामिल रहा है।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या विवाद की आशंका
पुलिस को आशंका है कि किसी निजी विवाद या पुरानी दुश्मनी के चलते युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। आरोपी ने सबूत छुपाने के मकसद से शव को नाले में फेंका।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
खमतराई थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
CG – दर्दनाक हादसा: खेत में काम करते वक्त गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल…
राजधानी में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
लगातार हो रही हत्याओं ने रायपुर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता डरी-सहमी है और पुलिस पर अपराध नियंत्रण को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है।