सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन की सख्ती, दो यूजर्स को नोटिस….

18
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन की सख्ती, दो यूजर्स को नोटिस….

बलौदाबाजार में वाटर जग खरीदी विवाद

बलौदाबाजार: जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ा रुख अपनाया है। आदिवासी विकास विभाग के छात्रावासों में वाटर जग खरीदी को लेकर की गई भ्रामक पोस्ट पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए दो लोगों को नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कर रही हर पोस्ट पर पैनी निगरानी

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग समिति लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। जांच में सामने आया कि बलौदाबाजार निवासी राजू कुमार (यूथ कांग्रेस, सोशल मीडिया जिला समन्वयक) और दुर्ग जिले के साजा भिलाई निवासी डिजिटल क्रिएटर सितम बंजारे ने इस विषय पर भ्रामक पोस्ट की है।

एक्स और फेसबुक पर की गई पोस्ट से फैली गलत जानकारी

इन दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक पर वाटर जग खरीदी से जुड़ा एक लेख और इमेज शेयर किया, जो कि जैम पोर्टल के माध्यम से आदिवासी छात्रावासों के लिए हुई खरीदी को लेकर था।

20 जुलाई को पुलिस कार्यालय में पेश होने का आदेश

प्रशासन ने इन दोनों को 20 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे बलौदाबाजार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here