रायपुर/ राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित भवानी नगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार रात दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुनील राव के रूप में हुई है, जो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और दो बार आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका था।
बार-बार चेतावनी के बावजूद नहीं माना मृतक
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ओमप्रकाश यादव और उसके भाई राहुल यादव ने सुनील को कई बार उनके घर में घुसने से मना किया था। सुनील, ओमप्रकाश के घर उसकी गैरमौजूदगी में आता-जाता रहता था। इसी बात से नाराज होकर दोनों भाइयों ने मिलकर खौफनाक योजना बना डाली।
गैती और लोहे की रॉड से किया हमला
शनिवार रात जब सुनील फिर से ओमप्रकाश के घर पहुंचा, तब दोनों भाइयों ने मिलकर उस पर गैती और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ओमप्रकाश फरार हो गया, जबकि पुलिस ने उसके भाई राहुल यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
CG ब्रेकिंग: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल….
हत्या का मामला दर्ज, एक आरोपी अब भी फरार
खम्हारडीह थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त गैती और रॉड जब्त कर ली गई है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी ओमप्रकाश यादव की तलाश कर रही है। दोनों आरोपी पेशे से प्लांटेशन और प्लंबिंग का कार्य करते थे।