कवर्धा जिले में दर्दनाक घटना, NDRF की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी
कवर्धा (छत्तीसगढ़)। कबीरधाम जिले के चर्चित पर्यटन स्थल रानी दहरा वॉटरफॉल में रविवार को बारिश के चलते जलस्तर अचानक बढ़ने से बड़ा हादसा हो गया। तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अब भी लापता है।
मृतक की पहचान, 3 किमी दूर मिला शव
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नरेंद्र पाल (45 वर्ष), निवासी मुंगेली, पिता औतार सिंह के रूप में हुई है। उसका शव घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर बरामद हुआ।
दूसरे युवक की तलाश जारी, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF
एक अन्य युवक को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
वहीं, इसी झरने में मुंगेली से आए 30 लोगों के ग्रुप में से एक अन्य युवक ऊपरी झरने की तरफ जाते हुए अचानक लापता हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा: “ऊपरी क्षेत्र में आखिरी बार देखा गया”
लापता युवक को आखिरी बार ऊपरी हिस्से में जाते हुए देखा गया था, लेकिन बाद में उसका कोई सुराग नहीं मिला।
अंधेरा बना सर्च ऑपरेशन में बाधा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेरा और पहाड़ी इलाका होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुशासन तिहार में घोटाला! 16 लाख के गबन की जांच शुरू, सरपंच-सचिवों से बयान दर्ज…
प्रशासन की चेतावनी: “बरसात में वॉटरफॉल विजिट करते समय बरतें सावधानी”
लगातार हो रही घटनाओं के बाद प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि मानसून सीज़न में झरनों और जलप्रपात क्षेत्रों से दूर रहें और स्थानीय चेतावनियों का पालन करें।