CG BREAKING: गिरहोला नदी में युवक की संदिग्ध मौत, तैरता मिला शव, इलाके में सनसनी……

21
CG BREAKING: गिरहोला नदी में युवक की संदिग्ध मौत, तैरता मिला शव, इलाके में सनसनी……

चारामा निवासी युवक की पहचान, पुलिस जांच में जुटी

कांकेर (छत्तीसगढ़)। रविवार की दोपहर कांकेर जिले के गिरहोला नदी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने नदी में एक युवक का शव तैरते हुए देखा। यह नजारा देखकर मौके पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।

शव की पहचान चारामा निवासी बुधारू यादव के रूप में

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की।
प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान बुधारू यादव (35 वर्ष), निवासी चारामा के रूप में हुई है।

पुलिस ने किया मर्ग कायम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

CG BREAKING: अंधविश्वास बना मौत की वजह! नदी में डुबकी लगाने उतरी युवती और बचाने वाला युवक डूबे, एक का शव मिला…

 

इलाके में फैली सनसनी, चर्चाओं का बाजार गर्म

युवक का शव नदी में मिलने से इलाके में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने लाई जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here