आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, प्रशासन ने किए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, जानें सभी दिशानिर्देश….

15
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, प्रशासन ने किए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, जानें सभी दिशानिर्देश….

महिला उम्मीदवारों के लिए महिला फ्रिस्किंग स्टाफ अनिवार्य, रिपोर्टिंग टाइम और ड्रेस कोड भी तय

रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आगामी 27 जुलाई 2025 को आबकारी आरक्षक (ABA-25) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

नियुक्त अधिकारी:

  • नोडल अधिकारी: प्रवीण भगत (डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़) – मो. 62668-16457

  • पुलिस नोडल अधिकारी: सुशांतो बनर्जी (उप पुलिस अधीक्षक, रायगढ़)

  • सहायक नोडल अधिकारी:

    • भुवनेश्वर पटेल (राजीव गांधी शिक्षा मिशन) – मो. 70000-81311

    • बाबू लाल पटेल (व्या.शा. हाई स्कूल, मिड़मिड़ा)

    • निराकार पटेल (व्या.शा. उ.मा.वि., चांदमारी)

“शिक्षक भर्ती विवाह पत्र”…. 57,000 शिक्षक भर्ती की मांग पर अनोखा प्रदर्शन: बेरोजगार युवाओं ने छपवाया वैवाहिक आमंत्रण पत्र…

परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश:

  1. प्रवेश समय:
    अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य है।

  2. फ्रिस्किंग व्यवस्था:

    • पुरुष उम्मीदवारों की जांच पुरुष स्टाफ से

    • महिला उम्मीदवारों की जांच महिला पुलिस कर्मी द्वारा की जाएगी।

  3. ड्रेस कोड:

    • हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े

    • केवल चप्पल पहनकर आना होगा

    • कान में कोई आभूषण नहीं पहनना है।

  4. पाबंदियाँ:

    • परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

    • परीक्षा शुरू होने के पहले 30 मिनट और समाप्ति के अंतिम 30 मिनट में बाहर जाना वर्जित।

    • परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ आदि प्रतिबंधित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here