रायपुर
राजधानी क्षेत्र अब बनेगा राज्य का ग्रोथ इंजन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और इसके आसपास का क्षेत्र अब स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के रूप में तेजी से विकसित होगा। विधानसभा से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही SCR योजना को नई रफ्तार मिल गई है। यह क्षेत्र दिल्ली के NCR मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को शामिल किया गया है।
राज्य की केंद्रबिंदु स्थिति को मिलेगा फायदा
-
छत्तीसगढ़ भारत के केंद्र में स्थित है, जिससे यह व्यापार, उद्योग और लॉजिस्टिक्स का उभरता हब बन रहा है।
-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर SCR को एक योजनाबद्ध और टिकाऊ शहरी विकास मॉडल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
क्या-क्या बदलेगा SCR बनने से?
-
बेहतर प्लानिंग के तहत रायपुर और आसपास के शहरों का विकास होगा
-
शहरी सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और आवास क्षेत्र में तेजी से सुधार
-
आधुनिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क – रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सर्वे के लिए ₹5 करोड़ का बजट तय
-
आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
SCR में कितनी आबादी और कौन से शहर?
-
SCR में 2031 तक 50 लाख से अधिक जनसंख्या रहने का अनुमान
-
इसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर जैसे प्रमुख शहरी क्षेत्र शामिल हैं
-
तेजी से बढ़ते शहरीकरण को नियंत्रित करने के लिए Capital Region Development Authority (CRDA) का गठन किया जाएगा
Capital Region Development Authority (CRDA): होगा मास्टर प्लानर
-
अध्यक्ष होंगे मुख्यमंत्री
-
शामिल होंगे नगरीय प्रशासन, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी मंत्री, सचिव, विधायक व स्थानीय निकाय प्रतिनिधि
-
प्रमुख कार्य: भूमि का उपयोग नियमन, पर्यावरण-अनुकूल विकास, निवेश प्रोत्साहन और विभागीय समन्वय
-
इसके पास वित्तीय शक्ति और विशेष उपकर लगाने का अधिकार भी होगा
SCR बजट और योजना – 2025 का रोडमैप
-
स्टेट कैपिटल रीजन कार्यालय व डीपीआर हेतु ₹5 करोड़ का प्रावधान
-
रायपुर-दुर्ग मेट्रो प्रोजेक्ट सर्वे के लिए भी ₹5 करोड़
-
स्थापना होगी राजधानी क्षेत्र विकास निधि और पुनरावृत्ति निधि की
-
हर वर्ष वार्षिक योजना और प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा