बीजापुर में बैंक ऑफिस में चला संगीत, शराब और हुड़दंग का दौर – वीडियो वायरल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कर्मचारियों की एक विदाई पार्टी अब विवाद का कारण बन गई है। इस पार्टी में कर्मचारियों ने फिल्मी गानों पर देर रात तक डांस किया, जमकर शराब पी और तेज साउंड सिस्टम की धुन पर ऐसा शोर मचाया कि इलाके के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे पूरी रात सो नहीं पाए।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और बैंक कर्मचारियों की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं।
कहां और क्यों हुई थी ये पार्टी?
यह घटना बीजापुर मेन रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय की है। बैंक को हाल ही में नया भवन मिला है और वह जल्द ही वहां शिफ्ट होने वाला है। इसी दौरान 20 जुलाई (रविवार) को बैंक के सर्विस मैनेजर का रायपुर ट्रांसफर हो गया, जिसकी विदाई पार्टी इस नए भवन में रखी गई थी।
क्या हुआ पार्टी में?
-
बैंक कर्मचारियों ने ऑफिस में ही पार्टी का आयोजन किया।
-
शराब का सेवन किया गया और फिल्मी गानों पर डांस हुआ।
-
देर रात तक म्यूजिक सिस्टम पर तेज आवाज में गाने बजते रहे।
-
इलाके के निवासियों ने बताया कि इस वजह से उन्हें रातभर नींद नहीं आई।
वीडियो हुआ वायरल – आमजन ने जताई नाराजगी
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कई लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि बैंक जैसे जिम्मेदार संस्थान के कर्मचारियों से इस तरह के अशोभनीय व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती।
अब उठ रहे हैं सवाल
-
क्या सरकारी या अर्ध-सरकारी ऑफिस में शराब पार्टी की अनुमति है?
-
क्या बैंक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी?
-
स्थानीय प्रशासन और बैंक प्रबंधन इस मामले में क्या कदम उठाएंगे?