24 से 26 अगस्त तक रेल परिचालन पर असर, चौथी रेल लाइन और विद्युतीकरण कार्य बना कारण
रायपुर। छत्तीसगढ़ से ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। रेलवे ने 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक रायपुर होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। यह निर्णय बिलासपुर रेल मंडल में चौथी लाइन जोड़ने और विद्युतीकरण कार्य के चलते लिया गया है।
रेल प्रशासन के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किमी लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। अब तक 150 किमी से अधिक लाइन बिछाई जा चुकी है। इस दौरान किरोड़ीमल नगर स्टेशन को नई लाइन से जोड़ा जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची पर डालें नज़र (ट्रेनों की पूरी लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें)
-
हावड़ा-मुंबई मेल
-
दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस
-
रायपुर-नागपुर इंटरसिटी
-
विशाखापत्तनम-अंबिकापुर एक्सप्रेस
-
गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर
क्यों लिया गया यह फैसला?
रेलवे द्वारा चौथी रेल लाइन और विद्युतीकरण कार्य जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के चलते अस्थायी रूप से ट्रेनों का संचालन रोका जा रहा है, जिससे भविष्य में यात्रियों को अधिक सुगम और तेज रेल सेवा मिल सके।
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
-
यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें।
-
प्रभावित ट्रेनें 24, 25 और 26 अगस्त को रद्द रहेंगी।
-
कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द या डायवर्ट किया जाएगा।