Chhattisgarh Labour Scholarship Yojana 2025: श्रमिक परिवार के बच्चों को मिल रही है 500 से 1 लाख तक की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि…

18
Chhattisgarh Labour Scholarship Yojana 2025: श्रमिक परिवार के बच्चों को मिल रही है 500 से 1 लाख तक की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि…

शिक्षा में बदलाव: श्रमिक परिवारों के बच्चों को बड़ी राहत

अब पढ़ाई का बोझ नहीं, श्रमिक परिवारों को मिल रही आर्थिक मदद

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत ₹500 से लेकर ₹1 लाख तक की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

Hindi Subtitle: पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर
योजना का लाभ उन श्रमिक परिवारों के बच्चों को मिलेगा, जिनका पंजीकरण 90 दिन से अधिक पुराना है। आवेदन च्वाइस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, या जनपद पंचायतों के श्रम संसाधन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

छात्रवृत्ति की पूरी सूची (संगठित श्रमिकों के लिए)

 मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राशि
▶️ कक्षा 1-5: छात्र – ₹1000 | छात्रा – ₹1500
▶️ कक्षा 6-8: छात्र – ₹1500 | छात्रा – ₹2000
▶️ कक्षा 9-12: छात्र – ₹2000 | छात्रा – ₹3000
▶️ स्नातक/डिप्लोमा: छात्र – ₹3000 | छात्रा – ₹4000
▶️ स्नातकोत्तर: छात्र – ₹5000 | छात्रा – ₹6000

 असंगठित श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति

 असंगठित कर्मकार मंडल के बच्चों को भी लाभ
▶️ कक्षा 1-5: छात्र – ₹500 | छात्रा – ₹750
▶️ कक्षा 6-8: छात्र – ₹750 | छात्रा – ₹1000
▶️ कक्षा 9-12: छात्र – ₹1000 | छात्रा – ₹1500
▶️ स्नातक/डिप्लोमा: छात्र – ₹1500 | छात्रा – ₹2000
▶️ स्नातकोत्तर: छात्र – ₹2500 | छात्रा – ₹3000

CG Education Promotion News 2025 : स्कूल शिक्षा विभाग में 1227 व्याख्याताओं को मिली पदोन्नति, एक साल में 7000 से अधिक शिक्षकों को मिला प्रमोशन…

मेधावी छात्रों के लिए एकमुश्त सहायता

 10वीं और 12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वालों को फायदा
▶️ मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी योजना के तहत:
• छात्र – ₹5000
• छात्रा – ₹5500

▶️ 10वीं/12वीं टॉप-10 (प्रदेश मेरिट लिस्ट):
• ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि
• ₹1 लाख की अतिरिक्त सहायता (शिक्षा व दोपहिया वाहन हेतु)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here