CG BREAKING: आकाशीय बिजली ने ली तीन जानें, एक गंभीर रूप से झुलसा, Weather Alert जारी….

16
CG BREAKING: आकाशीय बिजली ने ली तीन जानें, एक गंभीर रूप से झुलसा, Weather Alert जारी….

सरगुजा, छत्तीसगढ़। बुधवार को सरगुजा जिले में दोपहर बाद हुई तेज बारिश और गरज-चमक ने कहर बरपा दिया। बतौली और दरिमा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। मृतकों में एक 10वीं कक्षा का छात्र भी शामिल है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

घटनाएं ऐसे हुईं:

🔹 बतौली के कुनकुरी गांव में 17 वर्षीय छात्र रोशन राम अपनी मां लीलावती के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

🔹 ग्राम मांजा में अनिल नगेसिया (28) अपनी पत्नी और परिवार के साथ खेत में था। तेज बारिश शुरू होने पर वह जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी बिजली गिर गई और उसे अस्पताल ले जाते वक्त जान गंवानी पड़ी

🔹 दरिमा के बेलखरीखा गांव में मोहरलाल पंडो और उसके साथी तेजू सेमर पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे थे, उसी वक्त गाज गिरने से मोहरलाल की मौत हो गई और तेजू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यौन शोषण का मामला उजागर: शिष्य की करतूत को कथित बाबा दबाए रखा, रेप केस का खुलासा….

 मौसम विभाग का अलर्ट:

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता कुछ कम जरूर हुई है, लेकिन कम दबाव का क्षेत्र बनने से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here