कोरबा में अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप
Korba News Update | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव पद पर कार्यरत 26 वर्षीय सुषमा खुसरों की घर में अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतिका की पहचान और पारिवारिक स्थिति
मृतिका की पहचान सुषमा खुसरों के रूप में हुई है, जिसने लगभग डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसके पति अनिमेष कुमार भी पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
परिजनों के अनुसार यह विवाह गुपचुप तरीके से हुआ था और इसकी जानकारी परिवार को नहीं दी गई थी।
मां का गंभीर आरोप – “मेरी बेटी की हत्या हुई है”
सुषमा की मां सोनकुंवर ने दावा किया है कि यह आत्महत्या नहीं, सोची-समझी हत्या है। उनका कहना है कि सुषमा जैसी सीधी-सादी लड़की खुदकुशी नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वे बेटी की लाश को गांव ले जाती हैं और यह बात समाज में फैलती है कि उसने दूसरे समाज के युवक से शादी की थी, तो उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा और पुनः शामिल होने के लिए बकरा-भात का आयोजन करना होगा।
पुलिस ने शुरू की जांच, पति को सौंपा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोरबा सीएपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
फिलहाल, मृतिका का शव उसके पति को सौंप दिया गया है।