खेत में गीली मिट्टी और बिजली का खतरनाक मेल बना हादसे की वजह
सरगुजा, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में किसान दंपती की मौत हो गई। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेसा अवराडुगू में खेत में पंप चालू करते वक्त हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही जान चली गई।
हादसे का पूरा विवरण | (Subheading in Hindi)
मृतकों की पहचान करीमन साय गोंड (56) और उनकी पत्नी दिलकुंवर गोंड (52) के रूप में हुई है। दोपहर करीब ढाई बजे दोनों खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी की कमी होने पर करीमन साय ने घरेलू बिजली कनेक्शन से मोटर पंप चालू करने की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, उन्हें जोरदार करंट लग गया और वे वहीं गिर पड़े।
पत्नी भी आई चपेट में | (Subheading in Hindi)
करीमन साय की पत्नी, जो पास में ही मौजूद थीं, गीली मिट्टी में फैले करंट की चपेट में आ गईं और उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गांव में पसरा मातम | (Subheading in Hindi)
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है।