कोरबा, छत्तीसगढ़ |कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में एक शिक्षिका बहू के साथ घरेलू हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल वालों और पति ने मिलकर महिला एवं उसकी बेटी के साथ मारपीट की, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता 37 वर्षीय शिक्षिका है, जो कक्षा 3 की शिक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से गायत्री मंदिर रोड में अपने तीन बच्चों के साथ अलग रह रही थीं। पति शांति कुमार कश्यप (39) से वर्ष 2021 में पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद वे अलग रहने लगीं।
घटना के दिन क्या हुआ?
20 जुलाई को सुबह लगभग 11:30 बजे पीड़िता अपने बच्चों के साथ पति के घर गई थी। उस वक्त पति ड्यूटी पर था और घर पर सास मालती कश्यप एवं ससुर रघुनाथ कश्यप मौजूद थे। घर पहुंचते ही सास-ससुर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पति वापस लौटा तो उसने पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। बच्चे लगातार रोते रहे और ‘मम्मी को मत मारो’ कहते रहे, लेकिन शांति कुमार नहीं रुका।
गंभीर चोटें और शिकायत
इस मारपीट में पीड़िता और उनकी बड़ी बेटी को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने उसी दिन बालको थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत केस दर्ज कर 24 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बयान
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रतिबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो वायरल: बच्चों की चीखें भी न पिघला सकीं पिता का दिल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम बच्चों की चीखें और रोना झकझोर देने वाला है।