CG – दर्दनाक सड़क हादसा : सड़क हादसे में दो महिला शिक्षकों की मौत, कई घायल | NH-130 पर बड़ा एक्सीडेंट, जानिए अपडेट…

17
CG – दर्दनाक सड़क हादसा : सड़क हादसे में दो महिला शिक्षकों की मौत, कई घायल | NH-130 पर बड़ा एक्सीडेंट, जानिए अपडेट…

कोरबा |  ब्रेकिंग न्यूज – कोरबा जिले के अंबिकापुर-कटघोरा नेशनल हाईवे (NH-130) पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पाली-तानाखार गांव के पास एक विंगर वाहन और तेज रफ्तार माजदा ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में दो महिला शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई शिक्षक-छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

सुबह के समय लगभग 12 लोग – जिनमें शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र शामिल थे – पोंडी-उपरोड़ा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी विंगर पाली-तानाखार के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार माजदा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।

दर्दनाक मौतें और घायलों की सूची

इस हादसे में दो महिला शिक्षक – अंजना शर्मा और मंजू शर्मा की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।

घायल व्यक्तियों के नाम:

  • अभय श्रीवास्तव

  • देवराज प्रजापति

  • राहुल तंवर

  • गायत्री पीवी

  • दीपंकर दास

  • शुभ्रा चौबे

  • रिया सोलंकी

  • रूपिका शर्मा

  • निखिल यादव

  • रुचिका चटर्जी

CG- करंट की चपेट में आए किसान दंपती, खेत में पंप चालू करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में शोक की लहर….

पुलिस कार्रवाई और जांच

कटघोरा थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस हादसे के पीछे की वजहों की गहन जांच कर रही है – क्या यह ओवरस्पीडिंग, लापरवाही या ब्रेक फेलियर का मामला है, इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here