पति की हत्या में पत्नी और सास शामिल: पारिवारिक विवाद ने ली जान, 1 लाख में दी थी सुपारी, चार आरोपी गिरफ्तार….

18
पति की हत्या में पत्नी और सास शामिल: पारिवारिक विवाद ने ली जान, 1 लाख में दी थी सुपारी, चार आरोपी गिरफ्तार….

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को हुए ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी और सास ने रची थी। मात्र कुछ ही दिनों में बिलासपुर पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की कहानी: शराब, झगड़े और साजिश की पटकथा

17 जुलाई को हिर्री माइंस क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की बुरी तरह कुचली हुई लाश बरामद हुई थी। शव की पहचान मुश्किल थी क्योंकि चेहरा पूरी तरह से बिगाड़ दिया गया था। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस की सायबर सेल और चकरभाठा थाना टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर न केवल शव की पहचान की बल्कि हत्यारों तक भी पहुंच गई।

मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले (24 वर्ष) के रूप में हुई, जो जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मोहनपुर का निवासी था और वर्तमान में तिफरा, सिरगिट्टी में रह रहा था।

पारिवारिक कलह बना हत्या का कारण

जांच में सामने आया कि साहिल का अपनी पत्नी वर्षा खुंटे से आए दिन झगड़ा होता था। साहिल अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता था। तंग आकर वर्षा ने अपनी मां सरोजनी खुंटे से यह बात साझा की और फिर दोनों ने साहिल की हत्या की साजिश रच डाली।

पत्नी वर्षा और उसकी मां ने वर्षा के भाई राजाबाबू खुंटे और उसके दोस्त विकास आदिले को एक लाख रुपये की सुपारी दी। एडवांस में उन्हें 8 हजार रुपये भी दे दिए गए थे।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

घटना वाले दिन आरोपी राजाबाबू और विकास ने साहिल को बाइक (CG 11 BJ 1748) से हिर्री माइंस ले गए। तीनों ने शराब पी और जैसे ही साहिल नशे में धुत हुआ, दोनों ने मिलकर पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए चेहरे को भी कई बार कुचला गया।

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी:

  • सरोजनी खुंटे (सास)

  • वर्षा खुंटे (पत्नी)

  • राजाबाबू खुंटे (साढू)

  • विकास आदिले (राजाबाबू का दोस्त)

पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष: घरेलू कलह में बेटे ने की मां की हत्या, पिता पर भी जानलेवा हमला, आरोपी बेटा ऐसे गिरफ्तार…

एसएसपी ने पुलिस टीम को किया सम्मानित

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने इस जटिल केस को कुछ ही दिनों में सुलझाने पर टीम को इनाम देने की घोषणा की है। जांच में A.C.C.U. (सायबर सेल) और चकरभाठा थाना की टीम शामिल थी। मुख्य अधिकारी:

  • एडिशनल SP राजेन्द्र जायसवाल

  • एएसपी अनुज कुमार

  • डीएसपी रशमीत कौर चावला

  • निरीक्षक उत्तम साहू समेत कई पुलिसकर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here