रायपुर होटल कांड | लड़की का नशे में वीडियो वायरल | पुलिस की कार्रवाई शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के एक प्रमुख होटल के कमरे का बताया जा रहा है, जो गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वीडियो में एक युवती को पांच सौ रुपये के नोट में ड्रग्स तैयार करते और सेवन करते हुए देखा जा सकता है।
कैमरे में कैद हुई नशे की वारदात
यह वीडियो करीब 2 मिनट 19 सेकंड का है। इसमें एक युवती नीली जींस और टॉप पहने हुए, होटल के कमरे के बेड पर बैठकर पहले एक छोटी सी पुड़िया निकालती है। इसके बाद वह अपने पर्स से ₹500 का नोट निकालती है और उसमें ड्रग्स भरकर उसका सेवन करती दिख रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो कमरे की खिड़की के बाहर से रिकॉर्ड किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, लड़की की तलाश जारी
इस संबंध में रायपुर एएसपी लखन पटले ने जानकारी दी है कि –
“वीडियो में एक युवती कुछ संदिग्ध गतिविधि करते हुए दिख रही है। वह ₹500 के नोट में कुछ मिला रही है, जिसकी जांच की जा रही है। लड़की की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तथ्य सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी।”
नशे की लत: सेहत के लिए गंभीर खतरा
ड्रग्स का सेवन न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। नशे की लत से हेपेटाइटिस C, मिर्गी के दौरे, और आत्मघाती प्रवृत्तियों जैसे गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। युवाओं को इस जाल से बचाना समाज की जिम्मेदारी है।